20140825

the best way to connect with Friends is .....

After installing

WhatsApp, 
We Chat, 
Snapchat, 
Line, 
Hike, 
Viber etc....
.
.
.
.
I have finally realised that the best way to connect with Friends is Daru only. 

======

Haryanvi called his mobile service customer care:

"Re maari bhains ne Sim khaa li aur bhaag gi..."

Customer Care Executive (irritated):

"to main ke
karoo?"

Haryanvi replied:
"rey baavle, tu manne yo bataa ki
Roaming to naa laagegi?..."

======

Marne ke liye
Thoda sa...
Lekin
Jinda Rahne ke Liye bahot
Sara Jahar Pina Padta hai...

======

सब मंजिलों की तलाश में भटक रहे थे , 

हम उनकी आँखों में सफ़र ढूंढ रहे थे |

======

पानी की हर "बूंद" का सम्मान करें..

चाहे वो "आसमान"
से टपके
या "आँखों "से ।

======

 मस्जिद तो हुई हासिल हमको, खाली ईमान गंवा बैठे ।

मंदिर को बचाया लड-भीडकर, खाली भगवान गंवा बैठे । 

धरती को हमने नाप लिया, हम चांद सितारों तक पहुंचे ।

कुल कायनात को जीत लिया, खाली इन्सान गंवा बैठे ।

मजहब के ठेकेदारों ने आज फिर हमे युं भडकाया ।

के काजी और पंडित जिन्दा थे, हम अपनी जान गंवा बैठे ।

सरहद जब जब भी बंटती है, दोनो नुकसान उठाते है ।


हम पाकिस्तान गंवा बैठे, वो हिन्दुस्तान गंवा बैठे ।

"जवाब" तो था मेरे पास उन के हर सवाल का

पर खामोश रहकर मैंने उनको "लाजवाब" बना दिया...

======

तेरे होठों में भी क्या खूब नशा मिला....

यू लगता है तेरे जूठे पानी से ही शराब बनती है....

======

ज्यादा लगाव ना रख मुझसे , 

मेरे दुश्मन कहते है मेरी उम्र छोटी है , 

डर मौत का नहीं ,

तेरे अकेलेपन का है !!!

======

अकेले हो तो महेफील की याद आती हे..
ओर महेफीलोमे तनहाइ सताती हे..
 ओर..
रिसते बनाकर मुकबीर होना अछी बात नही.
महोबत मरते दमतक तालुकात रघती हे.

======

वक़्त की कीमत कोई उस अख़बार से पूछे . . .

दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई कीमत नहीं होती . . .

======

हमने कब माँगा है तुमसे 

मोहब्बत का "हिसाब किताब"

बस दर्द वाली किश्तें देते रहा करो

मोहब्बत अपने आप बढ़ती "जायेगी"

======

"Abey jaa... bahot dekhe hain tere jaise" 

~ One Chinese to another.


आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है, 
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है; 

रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ;
रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;

कुछ हसरतें अभी अधूरी है, कुछ काम भी और ज़रूरी है ;
ख्वाइशें जो घुट गयी इस दिल में, उनको दफनाना अभी बाकी है ;

कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;
उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;

तू आगे चल में आता हु, क्या छोड़ तुजे जी पाऊंगा ? 
इन साँसों पर हक है जिनका , उनको समझाना बाकी है ;

आहिस्ता चल जिंदगी , अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है ।


कम ही होते हैं... जज़्बातों को समझने वाले ..

इसलिए शायद शायरों की बस्तियां नहीं होती...

======

सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मोह्ब्बत का ..!

"एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं''....!

======

Life is not qualified by fluent English, branded clothes or a rich lifestyle;

It is measured by the number of faces who smile when they hear your name!!

======

Daughter to mom : मै कब इतनी बड़ी होउंगी कि बिना पूछे बाहर जा सकू ?
Mom: बेटी इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ अभी ।

======

जब आपका शादीशुदा दोस्त कहे
की सोच के बताऊंगा-----

उसका सीधा सीधा मतलब होता है
कि बीवी से पूछ के बताऊंगा

======

Do you know what is wrong with "sorry"? 

It gives people the wrong idea that any mistake can be solved by a single word!

======

With trust..... Even silence is understood, &

Without trust..... Every words are misunderstood.


घरेलु upchaar (आज का ज्ञान) .............
अच्छा लगे तो औरों को भी लाभान्वित करें ~

1. अगर आपको कुत्ता काट ले तो आप उसे काट लें, हिसाब बराबर....

2. दूध फट जाए तो सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता नहीं चलेगा ....

3. अगर आप के बाल गिरते हों तो मुंडन करवा लें, फिर नहीं गिरेंगे.....

4. अगर आप के दांत में कीड़ा लग जाए तो एक दो हफ्ते तक कुछ खाएं पीयें नहीं, कीड़ा अंदर ही भूखा मर जाएगा ...

5. अगर गले में दर्द हो तो किसी से गला दबवा लें, फिर कभी दर्द नहीं होगा....

6. अगर आप को रात मैं नींद नहीं आती तो दिन मैं सो जाएँ .... 

7. अगर आप के हाथ मैं बहुत दर्द है तो एक मज़बूत हथौड़ी लें और ज़ोर से पाँव पे मारें, यक़ीन करें आप हाथ का दर्द भूल जायेंगे ....


Gharelu upchaar से फायदा हो तो दुआओं में याद रखना ....
वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ