20141128

Shayaris

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है...

क्यूंकि "दोस्तों" के खिलाफ चाल चलना हमे नहीं आता.!

======

छोटे थे तब सब नाम से बुलाते थे ,

बड़े हो गये तो बस काम से बुलाते हें 

======

चंद रुपयों मैं बिकता हैं यहाँ “इंसान का ज़मीर”

कौन कहता हैं मेरे देश मैं महंगाई बहुत हैं...

======

हर चिज "हद " में अच्छी लगती हैं 

पर तुम हो कि "बेहद " अच्छे लगते हौ

======

'दिल' तो सीने में दफ़्न हुआ करता है,
.
शायद इसलिये
.
लोग 'चेहरे' पर फ़िदा हुआ करते हैं

======

 सब्र एक ऐसी सवारी है

जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती

न किसी के क़दमों में और

न किसी की नजरों सें
HAVE A NICE DAY

======

बहुत सी मिठाइयाँ चखी है मैंने 

पर ख़ुशी के आसुओं का स्वाद सबसे मीठा है

======

आज मैनें......

फिर अहसास लिखे थे....

आज फिर उन्होनें.....

अल्फ़ाज़ ही समझे.....


======

 Who declared Diwali shopping 
Mandatory ???
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
Must be Sita.. Imagine.. she lived 14 years without Shopping !!!

======

इस कदर बट गए है ज़माने में सभी..

अगर खुदा भी आकर कहे "मै भगवान हूँ"...

तो लोग पूछ लेंगे.... किसके ..? 

======

First bench doing job and last bench doing business.
"Truth of school life".

A first bench student knows the answer of every problem.

But, a last bench student knows how to face every problem 

======

क्या दौर आया है-

एक तरफ,

कुछ अमीर लोग ""कितना सोना"" खरीदे ये सोच रहे है.

और दूसरी तरफ,

कुछ गरीब लोग ""कहां सोना है"" ये सोच रहे है."

======

Taj mahal to hum bhi bana sakte hai 

Mager mumtaz ko marne de hum woh Sahjaha nahi

======

हमारी ख़ताओं का हिसाब रखते जाना,

उनकी अदाओं का हिसाब मुमकिन नहीं ।

=====

माना कि नही आता मुझे
किसी का दिल जीतना...

मगर ये तो बताओ,
यहाँ दिल किसके पास है.!

======

जब अल्फ़ाज़ पन्नों पे शोर करने लगें... 

समझ लेना सन्नाटे बढ़ गये हैं दिल मे !

======

ये जो "हमदर्द"होते है.....

यकी मानो साहेब...

दर्द उन्ही से मिलते है..!!

======

आसमान को छूने के लिऐ रोकेट को भी बोतल कि 
जरूरत पडती है।।।।।।
तो फिर ईंसान कया चीज है।

Uthao Bottle aur chu lo asman...

======

======

Aaj hum jo Perfume use kar rahe hai... 

Pita ke pasine ka dusra naam hai.

======

चेला : गुरुजी, मोहब्बत क्या है?

गुरु : समर्पण

चेला : फिर विवाह क्या है?

गुरु : आत्मसमर्पण


======

6 Birds Were Sitting On A Tree.

A Hunter Saw That And Shot Over The Tree.

5 Male Birds Flew Away.

But 1 Female Bird Kept Sitting.

Why?

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
. Bas ..... nakhrey... 

======

भरे बाज़ार से अक्सर मैं खाली हाथ लौट आता हूँ..

पहले पैसे नहीं हुआ करते थे, अब ख्वाहिशें नहीं रहीं....

======

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए,

दुनिया तो भगवान से भी दुखी है.

======

Please Must Read...

Ek aadmi roz morning walk par Milne wale har insaan ko salam krta tha. 

Sab uski salam ka jawab muskurakr salam se dete. 

Lekin 1 aadmi tha jo roz use gali deta tha.

1 bhale aadmi ne us nek insaan se kha, h ise salam kyon Krte ho. Wo to tumhe roz gaali deta h. 

Bhot hi sunder jawab mila. 

Jb wo mere liye apni boori aadat nhi chod skta, to main uske liye apni acchi aadat kyon chodu.

======

जिस अख़बार की ...ख़बरे पढ़ कर ....हम परेशान से थे। 

बच्चा उसी अख़बार की ...नाव बनाकर...बहा आया है॥"

======

जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी 
साथी तुम पर गुस्सा करना छोड़ दे

तब समज लेना चाहिये कि 
तुम उस इंसान को खो चुके हो

======