RBI ने इसके लिए खास वेबसाइट लॉन्च की है।
आम लोगों के बीच नकली नोटों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने
एक वेबसाइट लॉन्च की है।
आरबीआई ने 'पैसा बोलता है'http://www.paisaboltahai. rbi.org.in/ नाम वाली इस वेबसाइट पर नकली नोटों की शिनाख्त करने के तरीकों का जिक्र किया है।
आरबीआई ने इस वेबसाइट का लिंक अपनी मेन वेबसाइट पर भी दिया है।
... इस वेबसाइट पर 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के नोटों की पहचान करने के
बारे में बताया गया है।
वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे दिए गए नोट्स के
फोटो पर क्लिक करिए।
स्क्रीन पर बड़ा सा नोट उभर कर आएगा और उस पर कुछ विशेषताएं नंबर्स के साथ लिखी होंगी।
विशेषताओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए उन नंबर्स पर क्लिक करें।
डाउनलोड सेक्शंस से आप पीडीएफ फाइल में पोस्टर भी डाउनलोड कर सकते हैं,
जिनमें ऐसे ही नोट पहचानने के बारे में बताया गया है।
आरबीआई और बाकी बैंकों में हर साल पहले से ज्यादा नकली नोट पकड़े जा रहे हैं।
आरबीआई ने बताया है कि 2008-09 में 398,111 नकली नोट पकड़ में आए।
2009-10 में 401,476 और 2010-11 में 435,607 नकली नोट पकड़े गए।